एमसीएक्स में तेल की कीमतों को 4,270 रुपये पर बाधा - एसएमसी

कल की तेजी के बाद आज कच्चे तेल में थोड़ी मुनाफावसूली होने की संभावना है।
आज निवेशकों की नजर कच्चे तेल के भंडार पर रहेगी। एमसीएक्स में कीमतों में 4,270 पर बाधा के साथ 4,200 रुपये तक गिरावट हो सकती है। अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन और भंडार में बढ़ोतरी की भरपायी मध्य-पूर्व के बढ़ते तनाव से होने के कारण कल कीमतें 2014 के बाद के उच्च स्तर पर पहुँच गयी थी, जहाँ आज गिरावट देखी जा रही है। अमेरिका और सहयोगी देश सीरिया के राष्ट्रपति ट्रंप बशर अल-असद की सेना पर हवाई हमले करने का विचार कर रहे हैं। तेल निर्यात और उत्पादन के हिसाब से सीरिया महत्वपूर्ण देश नही है, लेकिन मध्य-पूर्व के तनाव से उत्पादन और निर्यात दोनों बाधित हो सकता है। इस बीच अमेरिका द्वारा ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगाये जाने की आशंका है। एमसीएक्स में नेचुरल गैस वायदा की कीमतों को 176 के स्तर पर बाधा रह सकती है। इस हफ्ते अमेरिका में सामान्य से कम ठंड के अनुमान के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में दो हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)