कच्चे तेल के लिए तेजी का रुझान - एसएमसी

मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतें तेजी बरकरार रखते हुए 4,400 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं।
अमेरिका द्वारा सीरिया के खिलाफ हवाई हमले को लेकर बढ़ती चिंता के कारण तेल बाजार में तनाव बना हुआ है, लेकिन अमेरिकी कच्चे तेल की बढ़ती आपूर्ति से कीमतों की बढ़त सीमित रही। चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया है की कई उत्पादों पर टैरिफ लगाये जाने की अमेरिका की कार्रवाई पूरी तरह से एक तरफा है और यदि अमेरिका इस टैरिफ को वापस नही लेता है तो चीन इस व्यापार युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में आश्चर्यजनक ढंग से गिरावट हुई है। एमसीएक्स में नेचुरल गैस वायदा की कीमतों को 176 रुपये बाधा रहने की संभावना है। इस हफ्ते अमेरिका में सामान्य से कम ठंड के अनुमान के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में दो हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। ईआईए भंडार आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)