बेस मेटल, एल्युमीनियम में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली की संभावना- एसएमसी

एल्युमीनियम को छोड़कर बेस मेटल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है जबकि आपूर्ति की समस्या के कारण एल्युमीनियम की कीमतों को मदद मिल सकती है।
तांबें की कीमतों को 450 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रह सकती है और 442 रुपये तक गिरावट हो सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है और कीमतें 162 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। अमेरिकी द्वारा रूस की एल्युमीनियम उत्पादक रूसल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद आपूर्ति की समस्य के कारण एल्युमीनियम की कीमतें लंदन में 2011 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी हैं। लंदन में एल्युमीनियम की कीमतों में इस महीने 20% से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी है। रियों टिन्टो पीएलसी अमेरिका द्वारा रूस की कंपनी रूसले के एल्युमीनियम के आयात पर रोक लगाए जाने का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए रूसल के साथ अपने करार की समीक्षा कर रही है। रियो टिन्टो क्वींसलैंड एलुमिना रिफाइनरी में रूसल की हिस्सेदारी 20% है। जिंक की कीमतों को 210 रुपये स्तर पर रेजिस्टेंस रह सकती है और 205 रुपये तक गिरावट हो सकती है और 151 रुपये तक गिरावट हो सकती है। निकल की कीमतों को 945 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रह सकता है (शेयर मंथन 18 अप्रैल 2018)