ईरान पर दोबारा प्रतिबंध की संभावना से कच्चे तेल में हो सकती है वृद्धि - एसएमसी

ईरान पर फिर से प्रतिबंध की संभावना से कच्चे तेल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है।
एमसीएक्स में तेल की कीमतों के 4,760 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। अमेरिका द्वारा ईरान पर फिर से प्रतिबंध की संभावना के कारण ही आज नाइमेक्स में तेल की कीमतें नवम्बर 2014 के बाद पहली बार 70 डॉलर के स्तर पर पहुँच गयी है, जिसमें स्थिरता देखी जा रही है। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि 2015 के परमाणु समझौते में किसी प्रकार का बदलाव स्वीकार नही होगा। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वे 12 मई के बाद कभी भी समझौते से हट कर ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगा सकते है। ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में कटौती के बाद तेल की कीमतों में इस वर्ष लगभग 16% की बढ़ोतरी के बाद ईरान तेल की अधिक कीमतों के पक्ष में नही है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के भी बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। इसकी कीमतों में 185 रुपये तक वापसी हो सकती है। बेकर ह्यूज के अनुसार तेल रिगों की संख्या 1 बढ़ कर 196 हो गयी है जबकि पिछले 30 दिनों में अमेरिकी नेचुरल गैस का उत्पादन औसतन 78.9 बिलियन क्यूबिक फीट प्रति दिन होने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)