कच्चे तेल में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है।
एमसीएक्स में इसकी कीमतें 4,790 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 4,880 रुपये के भाव तक चढ़ सकती हैं। अमेरिका द्वारा ईरान पर फिर से प्रतिबंध और ओेपेक और रूस सहित कई देशों द्वारा पहले से ही उत्पादन में कटौती के कारण तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिकी कच्चे तेल के अत्पादन में बढ़ोतरी के कारण कीमतें कई वर्ष के उच्च स्तर से नीचे ही कारोबार कर रही हैं। ओपेक द्वारा तेल की आपूर्ति में लगातार कटौती के साथ एशिया में तेल की अधिक माँग के कारण कीमतों को लगातार मदद मिल रही है। इस वर्ष में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में 20% की बढ़ोतरी हुई है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के 190-195 रुपये के सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है। अमेरिका में आगामी गर्मियों में अधिक तापमान के अनुमान के बाद वातानुकूलन के लिए गैस की माँग में बढ़ोतरी की संभावना से अमेरिका में नेचुरल गैस की कीमतों में तीन महीने के उच्च स्तर पर बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)