तांबा और जिंक में मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल में, तांबें और जिंक में मुनापफा वसूली हो सकती है।

अमेरिकी ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स के कमजोर आँकड़ों से कीमतों पर दबाव पड़ सकता है। तांबें की कीमतों में 472 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 464 रुपये तक गिरावट हो सकती है। जिंक में साइडवेज कारोबार होने की संभावना है। इसकी कीमतों को 206 रुपये के स्तर पर सहारा और 210 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड की कीमतों को 168 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है और कीमतों में 172 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। यूरोपीय आयोग ने चीन से आयातित स्टील शीटों की जाँच यह पता लगाने के लिए शुरू की है कि क्या वे डंप किये गये हैं या नही।
इस बीच निकल की कीमतों में 1,025 रुपये तक तेजी बरकरार रह सकती है। एल्युमीनियम साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 154 रुपये के स्तर पर सहारा और 159 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। अमेरिकी प्रतिबंध को फिलहाल कुछ दिनों तक टाले जाने के कारण रूसी कंपनी रूसल ने अपने ग्राहकों को फिर से निर्यात करना शुरू कर दिया है। इस बीच रूसल ने रूसी सरकार से कहा है कि वह उसके कुछ उत्पादों की खरीदारी करे ताकि अमेरिकी प्रतिबंध के संभावित असर को कम किया जा सके । (शेयर मंथन, 25 मई 2018)