बेस मेटल में तेज शुरुआत की उम्मीद - एसएमसी

डॉलर के कमजोर होने और आपूर्ति की समस्या के कारण बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
चीन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ एंव अन्य व्यापार उपायों को लागू करने पर अमेरिका और चीन के बीच कोई भी व्यापार समझौता रद्द कर दिया जायेगा। तांबें की कीमतों को 465 रुपये के स्तर पर बाधा और 453 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है। डॉलर के कमजोर होने और आपूर्ति की समस्या के कारण शंघाई में तांबें की कीमतें छह हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। बीएचपी इस्कॉन्डीडा के श्रमिक संगठनों ने कहा है कि वे लगभग 34,000 डॉलर प्रति श्रमिक के बोनस को लेकर फिर से बातचीत शुरू करेंगे। जिंक में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 206 रुपये के पर सहारा और 211 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड की कीमतों को 162 रुपये के स्तर पर सहारा और 168 रुपये पर अड़चन रह सकती है। निकल में एक दायरे में कारोबार होने की संभावना है और कींमतों को 1,020 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है। निकल की कीमतें 1,040 रुपये के तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं। एल्युमीनियम में भी एक दायर में कारोबार होने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों को 153 रुपये के स्तर पर सहारा और 157 के स्तर पर बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)