बेस मेटल में उच्च स्तरों पर कारोबार की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली होने की संभावना है,आपूर्ति की समस्या के कारण तांबें की कीमतों को मदद मिली है।

तांबें की कीमतों को 478 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रह सकता है और कीमतों को 465 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चिली में बीएचपी इस्कॉटन्डीडा खदान के श्रमिक संगठनों के बोनस को लेकर फिर से बातचीत शुरु करने के कारण आपूर्ति के बाधित होने की आशंका से कल तांबें की कीमतों में फरवरी के बाद सबसे अधिक उछाल दर्ज की गयी। जिंक की कीमतों को 213 रुपये के स्तर पर सहारा और 217 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रह सकता है। लेड की कीमतों को 167 रुपये के स्तर पर सहारा और 170 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रह सकता है। चीन के हुबेई प्रांत की सरकार द्वारा एसिड उद्योगों के पर्यावरण निरीक्षण की घोषणा के बाद एलएमई लेड की कीमतें तीन महीने के उच्च स्तर 2628 डॉलर प्रति टन के स्तर पर पहुँच गयी हैं। निकल में साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 1,040 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है और कीमतें 1,080 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है। एल्युमीनियम साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 155 रुपये के स्तर पर सहारा और 158 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रह सकता है। एलएमई में एल्युमीनियम का भंडार 7,050 टन कम हुआ है और कुल भंडार फरवरी के बाद सबसे कम हो गया है। (शेयर मंथन, 06 जून 2018)