चीन की अर्थव्यवस्था धीमी पड़ने से बेस मेटल की माँग हो सकती है बाधित - एसएमसी

व्यापार को लेकर तनाव बरकरार रहने के कारण निकल की कीमतों में गिरावट हो सकती है।
लेकिन लेड और जिंक की कीमतों में वापसी हो सकती है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर बढ़ते तनाव के कारण चीन की अर्थव्यवस्था के धीमा होने की आशंका से बेस मेटल की माँग बाधित हो सकती है। ताँबे में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 416 रुपये पर सहारा और 425 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है।
वहीं तमिलनाडु ने पर्यावरण कोर्ट से वेदांत के तांबा स्मेल्टर को फिर से खोलने की याचिका को खारिज करने को कहा है। इस बीच जिंक की कीमतों को 183 रुपये के नजदीक बाधा और 178 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 149 रुपये के नजदीक बाधा रह सकता है। कम होते स्टॉक के कारण जिंक की कीमतों में कल लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गयी और कीमतों में एक वर्ष के निचले स्तर से बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी ओर शंघाई में जिंक का भंडार कम होकर 58,016 टन रह गया है जो फरवरी 2008 के बाद सबसे कम है। निकल की कीमतों को 925 रुपये के नजदीक सहारा और 945 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों को 137 रुपये के स्तर पर सहारा और 142 के नजदीक बाधा रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018