बेस मेटल में तेजी का रुझान - एसएमसी

चीन के बेहतर आयात-निर्यात आँकड़ों के कारण बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने के कारण लंदन में तांबें की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी। तांबें की कीमतों को 414 रुपये पर सहारा और 425 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। चीन ने अमेरिका से आयातित लगभग 60 बिलियन डॉलर के लगभग 5,207 सामानों पर 5-25% तक अतिरिक्त टैरिफ लगाने का प्रस्ताव किया है।
उधर इस्कॉनडिडा खदान के श्रमिक संगठन ने कहा है कि खनन कंपनी बीएचपी यदि हड़ताल को टालना चाहती है तो बातचीत के अंतिम दौर में उसे समझौते की नीति और अनुबंध के प्रस्तावों में बदलाव करना होगा। इस बीच जिंक की कीमतों को 182 रुपये के नजदीक बाधा और 177 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 149 रुपये के नजदीक दिक्कत, निकल की कीमतों को 935 रुपये के नजदीक सहारा और 960 रुपये के स्तर पर रुकावट और एल्युमीनियम की कीमतों को 137 रुपये के स्तर पर सहारा और 141 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)