बेस मेटल में मजबूत शुरुआत की उम्मीद - एसएमसी

आपूर्ति की समस्या के कारण बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
तांबें की कीमतों को 416 रुपये पर सहारा और 428 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। चिली की इस्कॉन्डीडा खदान में हड़ताल की संभावना से लंदन और शंघाई में तांबें की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी है और कीमतें साप्ताहिक बढ़त की ओर अग्रसर हैं। चिली की कैसोरोन्स खदान के यूनियन ने कहा है कि खनन कंपनी लुमिना कॉपर के साथ समझौते का अंतिम चरण भी बिना किसी फैसले के समाप्त हो गया है, इसलिए हड़ताल अनिवार्य हो गया है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 183 रुपये के नजदीक बाधा और 177 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 143 रुपये के नजदीक सहारा और 146 के नजदीक प्रतिरोध, निकल की कीमतों को 945 रुपये के नजदीक सहारा और 965 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा सकती है और कीमतों को 140 रुपये के स्तर पर सहारा और 146 रुपये के नजदीक बाधा का सामना करना पड़ सकता है। एलएमई में एल्युमीनियम का ऑन-वारंट स्टॉक कम होकर 8,32,775 टन रह गया है जो 2007 के बाद सबसे कम है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018