बेस मेटल में मंदी के संकेत - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में नरमी बरकरार रह सकती है।
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार विवाद से चीन की आर्थिक वृद्धि में धीमेपन की आशंका के कारण औद्योगिक धातुओं की माँग में कमी की चिंता से कीमतों पर दबाव बना रह सकता है। लेकिन इस महीने चीन और अमेरिका द्वारा व्यापार को लेकर वार्ता करने के लिये सहमत होने से व्यापार को लेकर तनाव कम होने की संभावना से थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है। तांबें की कीमतों को 398 रुपये के स्तर पर सहारा और 418 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। चीन की करेंसी युआन के कमजोर होने और चिली के इस्कॉनडिडा खदान के श्रमिक संगठन और खनन कंपनी बीएचपी के बीच अनुबंध के नये प्रस्तावों पर सहमति हो जाने के बाद हड़ताल और आपूर्ति के बाधित होने की आशंका समाप्त होने से तांबें की कीमतों में एक वर्ष से अधिक के निचले स्तर पर गिरावट दर्ज की गयी है।
इस बीच जिंक की कीमतों में गिरावट होने की संभावना है और कीमतें 164 रुपये तक लुढ़क सकती हैं। निकल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 922 रुपये के नजदीक सहारा और 955 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध रह सकता है। लेड की कीमतों में गिरावट हो सकती है और कीमतों को 134 रुपये के नजदीक सहारा और 147 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है।
रुस की खनन कम्पनी नॉरिस्क निकल के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग में उछाल की संभावना से बैटरी निर्माताओं की ओर से निकल का स्टॉक जमा किया जा सकता है। एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 141 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है और 145 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। जुलाई में चीन में प्राइमरी एल्युमीनियम का उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12% बढ़ा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)