शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 40 अंक ऊपर, निफ्टी 9,600 के पार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद मजबूती आयी है।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 31,028.21 के बंद स्तर मुकाबले 30,944.38 पर खुला। करीब 9.35 बजे यह 42.22 अंक या 0.14% की बढ़त के साथ 31,070.43 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9,560.05 पर खुल कर 95.85 अंक या 1.01% की बढ़त के साथ 9,605.60 पर चल रहा है। इस दौरान बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई मिडकैप में 0.36% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.25% की गिरावट है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.78% और निफ्टी स्मॉल 100 0.48% नीचे हैं।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 14 शेयर हरे और 16 लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से एचडीएफसी 2.27%, रिलायंस 1.52%, एचडीएफसी बैंक 1.19% और टाटा स्टील 1.11% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 12.01%, अदाणी पोर्ट्स 1.50%, आईसीआईसीआई बैंक 1.13%, ल्युपिन 0.96% और ओएनजीसी 0.71% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 26 शेयरों में बढ़त है, जबकि 25 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)