फेडरल रिजर्व के निर्णय से पहले लगातार दूसरे दिन चढ़ा बाजार

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना है, जिससे बाजार में थोड़ी अस्थिरता भी रही। वहीं पीएनबी घोटाले के बाद से कमजोर चल रहे बैंक शेयरों ने भी आज शानदार प्रदर्शन किया।
बीएसई सेंसेक्स 32,996.76 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 33,090.82 पर खुला और 33,354.93 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 33,070.53 का निचले स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 139.42 अकं या 0.42% की बढ़त के साथ 33,136.18 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,124.35 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,181.95 पर खुल कर अंत में 30.90 अंकों या 0.31% की मजबूती के साथ 10,155.25 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,227.30 और निचला स्तर 10,132.95 का रहा। वहीं वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.20% की गिरावट के साथ 15.10 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी हुई। बीएसई मिडकैप में 0.22% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.37% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.14% की मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 4.39%, एनटीपीसी में 2.11%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.14% एचडीएफसी बैंक में 1.00%, एचडीएफसी में 1.00% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.99% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में 1.85%, टाटा मोटर्स में 1.58%, अदाणी पोर्ट्स में 1.44%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.25%, पावर ग्रिड में 0.90% और सन फार्मा में 0.82% कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 23 शेयरों में तेजी के साथ ही 27 शेयरों में गिरावट आयी (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)