बाजार में सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स 170 अंक मजबूत

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों से कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।

व्यापार विवाद में कमी और तकनीकी शेयरों के सहारे अमेरिकी और एशियाई बाजार सूचकांक ऊपर चढ़े हैं। आज ऑटो, ऊर्जा और धातू शेयरों में खरीदारी हो रही है, जबकि वित्तीय शेयर दबाव में हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,548.41 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,635.14 पर खुला। 36,740.07 का ऊपरी स्तर छू कर 10 बजे के करीब सेंसेक्स 169.85 अंक या 0.46% की मजबूती के साथ 36,718.26 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,023.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,056.90 पर खुल कर 36.80 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 11,060.00 पर चल रहा है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांक में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.38% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.46% की कमजोरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.93% और निफ्टी स्मॉल 100 1.51% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के 50 में से 15 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 12 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)