बैंक और धातू शेयरों में गिरावट से फिसला बाजार

बैंक और धातू शेयरों में बिकवाली के कारण गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

रुपये ने डॉलर के मुकाबले 70.40 का सर्वकालिक निचला स्तर छुआ। वहीं पूँजीगत वस्तुओं, मूल सामग्री (Basic Materials), वित्तीय और ऊर्जा शेयरों ने भी सूचकांकों पर दबाव डाला। हेल्थकेयर, आईटी और यूटिलिटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। चीन के अमेरिका के साथ व्यापार बातचीत की घोषणा और तुर्की मुद्रा लीरा में वापसी के बीच वैश्विक शेयर सूचकांक और मुद्राएँ जूझती दिखीं।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,852.00 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 37,796.01 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,634.13 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 188.44 अंक या 0.50% की कमजोरी के साथ 37,663.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,435.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,397.15 पर खुल कर 50.05 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 11,385.05 पर बंद हुआ।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले बाजारों में भी कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.48% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.20% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.09% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.58% नीचे फिसले।
बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 13 शेयरों में मजबूती और 18 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 2.98%, भारती एयरटेल में 1.51%, इन्फोसिस में 1.17%, टाटा मोटर्स में 0.99%, ऐक्सिस बैंक में 0.90% और एनटीपीसी में 0.83% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 3.62%, वेदांत में 3.05%, एचडीएफसी में 2.61%, टाटा स्टील में 1.87%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.64% और विप्रो में 1.60% की कमजोरी दर्ज की गयी। आज निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी के साथ 30 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)