सन फार्मा (Sun Pharma) ने खरीदी अमेरिकी कंपनी, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स (Sun Pharmaceuticals) ने अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण किया है।

सन फार्मा ने अपनी एक सब्सीडियरी कंपनी से अमेरिका की फार्माल्युसेंस (Pharmalucence) को खरीद लिया है। 

गौरतलब है कि सन फार्मा ने इस अधिग्रहण से पहले रैनबैक्सी को 3.2 अरब डॉलर में खरीदा था। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 753 रुपये तक चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:10 बजे यह 0.05% की बढ़त के साथ 739.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2014)