बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का मुनाफा बढ़ कर 740 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के मुनाफे में साल-दर-साल के आधार पर 0.27% की हल्की बढ़त हुई है।

कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून 2014 की तिमाही में 740 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 738 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में 7.6% का इजाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 5,472 करोड़ रुपये रही है। इससे पिछले साल इसी तिमाही में यह 5,087 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल-जून 2014 के दौरान बजाज ऑटो ने 9,88,430 वाहन बेचें, जो पिछले साल की इसी अवधि के 9,79,275 से 0.93% अधिक है।

शेयर बाजार में बजाज ऑटो के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। नतीजे की खबर आने के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर बढ़त गँवा कर लाल निशान पर चला गया। बीएसई में दोपहर 12:26 बजे यह 2.35% की कमजोरी के साथ 2090 रुपये पर है।

(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2014)