केनरा बैंक (Canara Bank) का मुनाफा बढ़ कर 807 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में केनरा बैंक (Canara Bank) का मुनाफा 13% बढ़ा है।

इस दौरान बैंक कै मुनाफा बढ़ कर 807 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 792 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में बैंक की कुल आय 12% बढ़ कर 11,728 करोड़ रुपये रही, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 10,508 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:23 बजे यह 1.37% के नुकसान के साथ 406.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2014)