आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Trans) को गुजरात में 8 रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का ऑर्डर

आईएलएंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन को गुजरात सरकार के रोड एंव बिल्डिंग विभाग से 250.85 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ऑर्डर के मुताबिक कंपनी को गुजरात में 8 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करना है। ये निर्माण कार्य वार्षिक वृत्ति या एन्युटी आधारित पीपीपी मॉडल पर होगा।

कंपनी के मुताबिक ये प्रोजक्ट उनकी सब्सिडियरी पूरा करेगी। कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को 17.5 सालों के लिये छूट मिलेगी जिसमें 2.5 साल की निर्माण अवधि शामिल है। 15 सालों के लिए अर्धवार्षिक देय वृति (एन्युटी) 21.99 करोड़ रुपये होगी। आज के कारोबार में आईएलएंडएफएस के शेयर में बढ़त का रुख है। शेयर में आज शुरुआती कारोबार में 3% तक बढ़त देखने को मिली। (शेयर मंथन 3 मार्च 2015)