सुवेन लाइफ साइंसेज को मिला पेटेंट, शेयर 4.7% तक बढ़ा

दवा कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) की मस्तिष्क से जुड़ी बिमारियों के इलाज में सहायक दवा को यूरेशिया और इस्रायल में पेटेंट मिल गया है।

ये दवा अलजाइमर, पार्किंसन जैसी बीमारियों के इलाज के लिये है।

कंपनी के मुताबिक उनको मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों के इलाज में नये रासायनिक तत्व (New Chemical Entities) के रुप में यूरोशिया से एक प्रोडक्ट पेटेंट और इस्रायल से एक प्रोडक्ट पेटेंट मिला है। कंपनी के मुताबिक ये पेटेंट 2029 और 2030 तक जारी रहेंगे। इन पेटेंट के साथ अब कंपनी को यूरेशिया से कुल 14, और इस्रायल से कुल 3 पेटेंट मिले हैं।

पेटेंट मिलने की खबर के बाद दवा कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में शेयर 4.72% तक बढ़ा है। (शेयर मंथन, 9 मार्च 2015)