मोनेट इस्पात (Monnet Ispat) को मिला कोयला ब्लॉक, शेयर 13.5% तक बढ़ा

मोनेट इस्पात (Monnet Ispat) ने ओडिशा में स्थित उत्कल-सी कोयला ब्लॉक हासिल कर लिया है।

सोमवार को कोयला ब्लॉक के लिए लगी आक्रामक बोलियों के बीच कंपनी ने 770 रुपये प्रति टन की उच्चतम बोली लगायी। मोनेट इस्पात का ऊर्जा संयंत्र अंगुल में स्थापित है जो खदान से 10 किलोमीटर की दूरी पर है।

इस ब्लॉक के लिए बोली लगाने वालों में अडाणी पावर, डीबी पावर, एस्सार पावर, जीएमआर, जेएसपीएल, लैंको, मोनेट पावर, और सेसा स्टरलाइट शामिल थे। मोनेट इस्पात को कोयला ब्लॉक मिलने की खबर के बाद आज कंपनी के शेयर में तेज बढ़त देखने को मिली है। आज के कारोबार में मोनेट इस्पात का शेयर 13.5% बढ़ा है। कारोबार के दौरान शेयर 74.40 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुँच गया। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2015)