रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) की सहायक कंपनी ने किया यूक्रेन की तीन कंपनियों के साथ समझौता

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) की सहायक कंपनी रिलायंस डिफेंस ने यूक्रेन की तीन सरकारी कंपनियों के साथ समझौता किया है।

इस समझौते के तहत ये कंपनियाँ परिवहन विमान, बखतरबंद वाहनों को उन्नत बनाने, समुद्री गैस टर्बाइन और मानव रहित विमान जैसे कई सैन्य उत्पादों पर मिल कर काम करेंगी। रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी और यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के बीच इस हफ्ते यूकेन में हुई एक बैठक के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर कल शुक्रवार को 2.30 रुपये (0.43%) की बढ़त के साथ 538.55 रुपये पर बंद हुआ। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 622.05 रुपये और निचला स्तर 282.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2016)