बर्जर पेंट्स (Berger Paints) इस शहर में खोलेगी नया संयंत्र, शेयर में गिरावट

बर्जर पेंट्स ने गुजरात में नये मिश्रण संयंत्र की स्थापना करेगी।

कंपनी अपने सहायक कंपनी बीपी कोटिंग्स के पास 2,400 केएल सालना क्षमता वाले मिश्रण संयंत्र की स्थापना करेगी। कंपनी अपने विभिन्न ग्राहकों को अपूर्ति की सुविधा देने के लिए संयंत्र की स्थापना करेगी। बीएसई में बर्जर पेंट्स के शेयर आज शुक्रवार को सपाट 265.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 268 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 260.50 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.55 बजे कंपनी के शेयर 4.55 रुपये या 1.72% की कमजोरी के साथ 260.70 रुपये पर चल रहा है। 1सितंबर 2016 को यह शेयर 271.60 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 8 सितंबर 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 149.94 रुपये का था। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)