तो स्टैन्डर्ड इंडस्ट्रीज (Standard Industries) ने इसलिए किया समझौता

स्टैन्डर्ड इंडस्ट्रीज (Standard Industries) ने फीट प्रोपर्टीज के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने यह समझौता ठाणे में स्थित अपनी पट्टाधृत संपत्ति के पट्टा अधिकार को फीट प्रोपर्टीज को हस्तांतरण और आवंटित करने के लिए किया है। ठाणे में स्थित कंपनी की यह पट्टाधृत संपत्ति 350 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 62.25 एकड़ जमीन है।
बीएसई में स्टैन्डर्ड इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 28.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 30.35 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 1.20 बजे कंपनी के शेयर में 1.40 रुपये या 4.84% की बढ़त के साथ 30.35 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिचले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 30.65 रुपये और निचला स्तर 20.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)