एचडीआईएल (HDIL) का तिमाही लाभ 30% घटा, शेयर 7.13% लुढ़का

बीएसई में हाउसिंग डेवलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (एचडीआईएल) के शेयर में गिरावट है।

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 30% घट कर 40.89 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल की समान अवधि में 58.42 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 266.8 करोड़ रुपये से 2.3% घट कर 260.7 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी एबिटा 190.5 करो़ड़ रुपये से 17.5% घट कर 157.2 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन भी 71.4% से घट कर 60.3% हो गया है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज शुक्रवार के 100.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को गिरावट के साथ 94.70 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में 96.05 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 93 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.37 बजे कंपनी के शेयर 7.20 रुपये या 7.13% की कमजोरी के साथ 93.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)