तो इसलिए मिली रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) को निदेश मंडल की मंजूरी, शेयर 3.65% उछला

निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद रिलायंस कैपिटल के शेयर में तेजी है।

कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को निदेशक मंडल से अपने घर वित्त व्यापार रिलायंस होम फाइनेंस को शेयर बाजार में स्वतंत्र रूप से सूचिबद्ध करने की योजना को मंजूर कर दिया है। रिलायंस कैपिटल के शेयर धारकों को रिलायंस होम फाइनेंस का एक शेयर मुफ्त दिया जाएगा। रिलायंस होम फाइनेंस में कंपनी का 51% की हिस्सेदारी होगी। रिलायंस होम फाइनेंस की संपत्ति 30 जून 2016 तक 8.259 करोड़ रुपये है और केयर एए+ रेटिंग है। बीएसई में रिलायंस कैपिटल के शेयर आज बुधवार को 552 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 558.40 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 546.65 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.12 बजे कंपनी के शेयर 19.45 रुपये या 3.65% की मजबूती के साथ 552 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2016)