कमजोर तिमाही नतीजों पर सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का शेयर 7.25% टूटा

बीएसई में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में गिरावट है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 259.97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1014.34 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। सालना आधार पर कंपनी की आय 2641.15 करोड़ रुपये से 36.81% घट कर 1668.94 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा 10.4% रहा है। बीएसई में सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को 16.60 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 16.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 15.65 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयर 1.25 रुपये या 7.25% की कमजोरी के साथ 16.00 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 8667.09 करोड़ रुपये है। वर्तमान यह शेयर 50 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2016)