ल्युपिन (Lupin) की सहायक कंपनी को इसलिए मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

ल्युपिन (Lupin) की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी गैविस फार्मास्यूटिकल्स को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी अमेरिकी बाजार में हाइड्रोकोडॉन बिटारट्रेट एसिटामिनोफेन गोली के व्यापार के लिए मिली है, जो एक दर्द निवारक दवा है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर बुधवार के 1,407.55 रुपये के स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,412.00 रुपये पर खुला और 1,437.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 19.20 रुपये या 1.36% की मजबूती के साथ 1,426.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं । (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2016)