वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रियल (Reliance Industrial) के मुनाफे में 32.5% की गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 4 करोड़ रुपये से घट कर 2.7 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इसकी आमदनी 22.1 करोड़ रुपये से 4.1% की बढ़त के साथ 23 करोड़ रुपये हुई। कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर में आज बढ़त आयी है।
आज बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रियल का शेयर गुरुवार के 401.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 399.20 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे इसे ऊपर उठना शुरू किया और सवा 10 बजे यह 11.05 रुपये या 2.75% की मजबूती के साथ 413.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)