सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को चालू वित्त की तीसरी तिमाही में 605.70 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक को 836.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसके साथ ही कंपनी की कुल आमदनी भी 6,911.62 करोड़ रुपये से 1.79% की गिरावट के साथ 6,787.87 करोड़ रुपये रही। बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी भी 1,744.8 करोड़ रुपये से 13.7% घट कर 1,506.2 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर शुक्रवार के 88.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 88.00 रुपये पर खुला है। 90.75 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 11 बजे बैंक के शेयर में 0.75 रुपये या 0.85% की बढ़त के साथ 89.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)