शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : इंडसइंड बैंक, सिप्ला, ल्युपिन, फेडरल बैंक और यस बैंक

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें इंडसइंड बैंक, सिप्ला, ल्युपिन, फेडरल बैंक और यस बैंक शामिल हैं।

इंडसइंड बैंक - इंडसइंड बैंक बीएसई सेंसेक्स में शामिल होगा।
सिप्ला - 18 दिसंबर से प्रमुख दवा कंपनी का शेयर बीएसई सेंसेक्स से बाहर हो जायेगा।
यस बैंक - 18 दिसंबर से निजी बैंक का शेयर प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में जुड़ जायेगा।
ल्युपिन - दवा निर्माता कंपनी ल्युपिन का शेयर 18 दिसंबर के प्रभाव से बीएसई सेंसेक्स से बाहर होगा।
फेडरल बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, वकरांगी और बजाज होल्डिंग्स - चारों कंपनियाँ बीएसई 100 सूचकांक में शामिल होंगी।
यूनाइटेड ब्रेवरीज, सेल, केनरा बैंक और रिलायंस इन्फ्रा - इन कंपनियों के शेयर बीएसई 100 सूचकांक से बाहर होंगे।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज औऱ हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अंबुजा सीमेंट्स, अरबिंदो फार्मा और बॉश की जगह सेंसेक्स 50 इंडेक्स में शामिल होंगी।
लार्सन ऐंड टुब्रो - सहायक कंपनी को 8,650 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
स्ट्राइड्स शासुन - कंपनी इंडिया ब्रैंड व्यापार एरिस लाइफसाइंसेज को बेचा। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)