सुवेन लाइफ (Suven Life) को मिले दो पेटेंट

सुवेन लाइफ (Suven Life) को चीन और श्रीलंका में 1-1 पेटेंट मिला है।

कंपनी को यह पेटेंट न्यूरोडिजेनरटिव रोगों से जुड़े विकारों के उपचार के लिए नयी रासायनिक इकाइयों (एनसीई) के लिए हासिल हुए। इनमें चीन वाले पेटेंट की वैधता साल 2033 और श्रीलंका वाले की वर्ष 2032 तक है।
उधर बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर 204.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 203.50 रुपये पर खुला औऱ 210.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.70 रुपये या 1.81% की कमजोरी के साथ 200.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)