शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारती एयरटेल, सीएंट, टेक महिंद्रा, बायोकॉन, रिलायंस इंडस्ट्रीज औऱ आईटीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, सीएंट, टेक महिंद्रा, बायोकॉन, रिलायंस इंडस्ट्रीज औऱ आईटीसी शामिल हैं।

भारती एयरटेल - कंपनी का शुद्ध लाभ तिमाही दर तिमाही आधार पर 11.1% घट कर 305 करोड़ रुपये रह गया।
जुबिलेंट इंडस्ट्रीज - सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा 5.5 करोड रुपये से घट कर 2.2 करोड़ रुपये रह गया।
सीएंट - तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर 2017 में सीएंट का मुनाफा 20.6% घट कर 87.1 करोड़ रुपये रह गया।
टेक महिंद्रा - टेक महिंद्रा अमेरिकी कंपनी ऐल्टियोस्टार की 17.5% हिस्सेदारी खरीदेगी।
स्वान एनर्जी - कंपनी के बोर्ड ने क्यूआईपी के जरिये धन जुटाने की मंजूरी दी।
टोरेंट फार्मा - टोरेंट फार्मा ने बायो फार्मा का अधिग्रहण किया।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन 2,000 करोड़ रुपये के मसाला बॉन्ड्स जारी करेगी।
बायोकॉन - बायोकॉन ने नेक्स्टजेन बायोसिमिलर्स के लिए सेंडोज के साथ करार किया।
तिमाही नतीजे आज - रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2018)