फ्यूचर रिटेल (Future Retail) को इसलिए मिली आरबीआई (RBI) की मंजूरी

फ्यूचर रिटेल (Future Retail) को आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को मिली मंजूरी के तहत अब विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सहित पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (आरपीएफआई) इसकी चुकता पूँजी में 49% तक निवेश कर सकेंगे। पहले यह सीमा 24% थी।
दूसरी ओर बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर 527.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 539.00 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे के आस-पास यह 5.80 रुपये या 1.10% की कमजोरी के साथ 532.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)