सरकार ने चीनी पर हटाया निर्यात शुल्क

केंद्र सरकार ने अधिक उत्पादन के बीच विदेशों में बिक्री बढ़ाने के लिए चीनी पर 20% निर्यात शुल्क हटा दिया है।

गौरतलब है कि 2017-18 की सितंबर से अगस्त तक की अवधि में देश में चीनी का रिकॉर्ड 2.95 करोड़ टन उत्पादन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 45% अधिक रहेगा। इसके अलावा पिछले 6 महीनों में चीनी के दाम 15% घटे हैं। अधिक उत्पादन और घटते दामों के काऱण सरकार ने यह निर्णय लिया है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) और राष्ट्रीय सहकारी चीनी फैक्ट्री संघ पहले से ही अधिक उत्पादन के कारण निर्यात शुल्क को समाप्त किये जाने की माँग कर रहे थे।
इस खबर का चीनी कंपनियों के शेयर पर अच्छा असर दिखा। आज आंध्र शुगर्स में 1.02%, बलरामपुर चीनी में 5.46%, रिगा शुगर में 4.53% औऱ पॉनी शुगर्स में 2.53% की बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)