बेहतर वित्तीय नतीजों से उछला सिप्ला (Cipla) का शेयर

2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) को 153.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

इसके मुकाबले कंपनी को 2017 की समान अवधि में 62.79 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान सिप्ला की शुद्ध आमदनी 3,582 करोड़ रुपये से 3.2% की बढ़त के साथ 3,697.97 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका एबिटा 10% बढ़त के साथ 556.87 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 93 आधार अंकों की बढ़त के साथ 15.1% रहा।
गौरतलब है कि घरेलू और अमेरिकी बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा। अमेरिका में इसकी तिमाही बिक्री 4.4% बढ़त के साथ 675 करोड़ रुपये और घरेलू बाजार में 13.4% अधिक 1,353 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी की अन्य आमदनी 113% बढ़ कर 202.2 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ सिप्ला के शेयर में आज अच्छी मजबूती आयी है। बीएसई में सिप्ला का शेयर 524.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 524.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती कुछ मिनटों में 562.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12.20 बजे सिप्ला के शेयरों में 16.20 रुपये या 3.09% की बढ़त के साथ 540.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)