टीसीएस (TCS) बनी 7 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूँजी का आँकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी

शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) की बाजार पूँजी 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुँच गयी।

ऐसा करने वाली यह देश की पहली कंपनी है। इसके साथ ही टीसीएस ने आज अपने 52 हफ्तों का नया शिखर भी छुआ। अब टीसीएस बाजार पूँजी मामले में भी भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। गौरतलब है कि रुपये में कमजोरी से आईटी कंपनियों को लाभ मिल रहा है, जिनमें टीसीएस भी शामिल है। अपने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद से टीसीएस के शेयर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
बीएसई में टीसीएस का शेयर 3,604.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3,619.00 रुपये पर खुला और सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 3,674.00 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ा। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे के आस-पास यह 37.25 रुपये या 1.03% की मजबूती के साथ 3,642.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)