एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को एनएचएआई से मिला 85 करोड़ रुपये का ठेका

एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से 85.05 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।

कंपनी को एक वर्षीय यह ठेका अथूर टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह के लिए मिला है, जो कि तमिलनाडु राज्य में एनएच -45 पर स्थित है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एमईपी इन्फ्रा का शेयर 0.80 रुपये या 0.99% की गिरावट के साथ 80.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 148.00 रुपये और निचला स्तर 63.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2018)