सुवेन लाइफ (Suven Life) को मिले यूरोप और दक्षिण कोरिया में पेटेंट

सुवेन लाइफ (Suven Life) को यूरोप और दक्षिण कोरिया में 1-1 पेटेंट मिला है।

कंपनी को ये पेटेंट न्यूरोडेगेनेरेटिव से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए नयी रासायनिक दवाओं के लिए मिले हैं। कंपनी को यूरोप में मिले पेटेंट की वैधता 2033 और दक्षिण कोरिया में मिले पेटेंट की वैधता 2034 तक है।
हालाँकि बाजार में गिरावट के बीच सुवेन लाइफ के शेयर पर इस सकारात्मक खबर का असर नहीं पड़ा है। बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर आज 217.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 217.00 रुपये पर खुला। उठापटक के बीच यह 214.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सवा 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.25 रुपये या 0.58% की कमजोरी के साथ 216.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2018)