शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : हिंदुस्तान यूनिलीवर, बीईएमएल, दिलीप बिल्डकॉन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अशोक लेलैंड

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, बीईएमएल, दिलीप बिल्डकॉन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अशोक लेलैंड शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - अशोक लेलैंड, क्रिसिल, फेडरल बैंक, गोवा कार्बन, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर, रैलीज इंडिया, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, टाटा स्पॉन्ड आयरन और जी एंटरटेनमेंट
एचसीएल इन्फोसिस्टम्स - कंपनी का बोर्ड 25 जुलाई को जून तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार करेगा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही का मुनाफा 19.2% बढ़ कर 1,529 करोड़ रुपये रहा।
बीईएमएल - बीईएमएल ने लार्सन ऐंड टुब्रो के साथ भारतीय रक्षा बाजार की स्वदेशीकरण जरूरतों को पूरा करने के लिए करार किया।
ग्लेनमार्क फार्मा - ग्लेनमार्क फार्मा ने जॉर्ग की 100% हिस्सेदारी खरीदी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्वीडन की एक कंपनी के साथ करार किया।
सिंटेक्स प्लास्टिक्स - सिंटेक्स प्लास्टिक्स का तिमाही मुनाफा 47% घट कर 37.53 करोड़ रुपये रह गया।
जय भारत मारुति - वर्ष दर वर्ष आधार पर जय भारत मारुति का मुनाफा 33% बढ़ कर 13.44 करोड़ रुपये हो गया।
दिलीप बिल्डकॉन - दिलीप बिल्डकॉन ने कर्नाटक रोड प्रोजेक्ट के लिए एनएचएआई के साथ करार किया।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी माँगी है।
पीएनबी - पीएनबी ने बेहतर निगरानी के लिए दूसरा केंद्रीकृत ऋण प्रौद्योगिकी केंद्र खोला। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)