ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने असम में खोला नया उत्पादन संयंत्र

खबरों के अनुसार प्रमुख एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने असम में अपना नया उत्पादन संयंत्र खोला है।

170 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह ब्रिटानिया की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड इकाई है, जिसके जरियो कंपनी 1,000 लोगों को रोजगार देगी, जिसमें 70% हिस्सेदारी महिलाओं की होगी। इस इकाई से ब्रिटानिया उत्तर-पूर्व में बढ़ती माँग को पूरे करेगी।
20 एकड़ में फैली इकाई की वार्षिक क्षमता 60,000 टन है। बता दें कि ब्रिटानिया की असम में 20 करोड़ रुपये की लागत से एक तैयार माल वितरण केंद्र स्थापित करने की भी योजना है।
उधर सकारात्मक खबर और बाजार में मजबूती के बावजूद ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर लाल निशान में है। 6,536.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 6,536.00 रुपये पर खुलने के बाद यह 6,500.30 रुपये तक फिसल गया। 9.50 बजे के करीब ब्रिटानिया 26.00 रुपये या 0.40% की कमजोरी के साथ 6,510.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)