मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बढ़ाये वाहनों के दाम

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने वाहनों की कीमतों में 6,100 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक की बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने कमोडिटी और वितरण लागत में बढ़त और प्रतिकूल विदेशी मुद्रा दर से थोड़ी राहत पाने के लिए यह फैसला लिया है। मारुति के वाहनों के नये दाम 16 अगस्त से ही प्रभावी हैं।
मारुति के वाहनों की रेंज में ऑल्टो 800 से मध्य-आकार वाली सेडान सियाज तक हैं, जिनके दाम 2.51 लाख रुपये से 11.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही मारुति ने वाहनों के दाम बढ़ाने के संकेत दे दिये थे।
वाहनों के दाम बढ़ाने की खबर से बाजार में गिरावट के बावजूद मारुति सुजुकी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में मारुति का शेयर 9,129.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 9,130.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान पौने 11 बजे के करीब 9,236.00 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 72.10 रुपये या 0.79% की मजबूती के साथ 9,201.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)