तो सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) ने ऐसे जुटाये 190 करोड़ रुपये

सिविल इंजीनियरिंग निर्माण कंपनी सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) ने 190 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

कंपनी ने यह रकम 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,900 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटायी है, जिनके लिए कंपनी ने 12 सितंबर को निविदाएँ माँगी थीं। आवंटित किये गये डिबेंचर 14 सितंबर 2021 को मैच्योर होंगे। इन पर वार्षिक 9.90% की दर से ब्याज दिया जायेगा। सद्भाव इंजीनियरिंग द्वारा आवंटित किये गये डिबेंचर बीएसई के डेब्ट सेंगमेंट पर सूचीबद्ध होंगे।
दूसरी ओर बीएसई में सद्भाव इंजीनियरिंग का शेयर 264.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 261.80 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 272.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 2.50 रुपये या 0.95% की मजबूती के साथ 267.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)