विप्रो (Wipro) ने किया किंग्स कॉलेज लंदन के साथ करार

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) ने किंग्स कॉलेज लंदन (King's College London) और शैफील्ड हैलम विश्वविद्यालय (Sheffield Hallam University) के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने यह करार यूके में राष्ट्रीय विद्यालयों में एसटीईएम (विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए किया है। विप्रो यूके में एसटीईएम शिक्षा में मास्टर ऑफ आर्ट्स के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद करेगी। साथ ही शैफील्ड हैलम विश्वविद्यालय में "विप्रो टीचर फैलोशिप" और "विप्रो टीचर मेन्टर" कार्यक्रम मुहैया करेगी।
इस खबर का आज विप्रो के शेयर पर कोई सकारात्मक असर नहीं पड़ रहा है। बीएसई में विप्रो का शेयर 337.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 332.50 रुपये पर खुला। 10.10 बजे के करीब यह 0.95 रुपये या 0.28% की कमजोरी के साथ 336.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)