रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मिलाया स्टार इंडिया (Star India) से हाथ

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने स्टार इंडिया (Star India) के साथ समझौता किया है।

इस समझौते से जियो के सभी उपभोक्ता जियो टीवी ऐप्प पर सभी टी20, एक-दिवसीय और टेस्ट मैचों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। दोनों कंपनियों के बीच पाँच साल का करार हुआ है। करार के तहत जियो और स्टारस, भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों के प्रसारण को जियो टीवी और हॉटस्टार पर उपलब्ध करायेंगे। जियो के उपभोक्ता बीसीसीआई की मुख्य घरेलू प्रतियोगिताओं के मैचों का भी आनंद ले पायेंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज 1,216.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,216.00 रुपये पर खुल कर 1,228.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। हालाँकि इसमें थोड़ी उठापटक भी देखने को मिली है। पौने 2 बजे के करीब रिलायंस के शेयरों में 8.00 रुपये या 0.66% की वृद्धि के साथ 1,224.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)