एल्युमीनियम में बढ़त, बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है। तांबे की कीमतें 835-855 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।

शंघाई और एलएमई में बेस मेटल की कीमतों में कल रात गिरावट हुई। एलएमई में निकल में 100% से अधिक की बढ़त के बाद एलएमई ने निकल के सभी ट्रेंडों को रद्द करने की घोषणा की और उसके बाद बाजार के सेंटीमेंट में नरमी दर्ज की गयी और निवेशक अभी भी देख रहे कि रूस-यूक्रेन संघर्ष वैश्विक आपूर्ति को कैसे प्रभावित करते हैं। चीन में तांबे के कैथोड उत्पादन सालाना आधार पर 1.7% बढ़कर 8,35,700 मिलियन टन रहा। मार्च में उत्पादन वर्ष-दर-वर्ष 0.6% बढ़कर 8,65,900 मिलियन टन होने की उम्मीद है।
निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 3,150 रुपये पर सहारा और 3,550 रुपये पर अड़चन रह सकता है। कम भंडार और रूस से आपूर्ति की चिंताओं के कारण लंदन मेटल एक्सचेंज में कल निकल की कीमतें दोगुनी से अधिक हो गयी जिससे एलएमई ने निकल के सभी ट्रेंडों को बंद कर दिया। आपूर्ति को लेकर चिंता जारी रहने से एल्युमीनियम की कीमतें 277 रुपये के सहारा के साथ 285 रुपये तक बढ़ सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतें रिकॉर्ड ऊँचाई की ओर बढ़ गयी है क्योंकि यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस पर वित्तीय प्रतिबंधें के कारण रुसल से आपूर्ति को लेकर चिंताएं बढ़ गयी है, जबकि शिपिंग व्यवधनों को लेकर चिंताओं के कारण निकल को बढ़ावा दिया। पश्चिमी देशों के प्रतिबंधें के कारण दुनिया की तीन सबसे बड़ी कंटेनर लाइनों ने ऐसे समय में रूस से कार्गो शिपमेंट को निलंबित करने पर विवश किया है जब एल्युमीनियम का भंडार कम है। जिंक में बिकवाली हो सकती है और कीमतों को 331 रुपये पर सहारा और 338 रुपये पर बाधा रह सकता है। लेड की कीमतें 185-190 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2022)