एल्युमीनियम में तेजी का रुझान, बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतें 803-813 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। आज शुरुआती एशियाई कारोबार में ज्यादातर औद्योगिक धातुओं की कीमतों में नरमी है क्योंकि शीर्ष उपभोक्ता चीन में कोविड-19 के कारण माँग की संभावनाएं धूमिल हो गयी है और आपूर्ति में व्यवधन को लेकर चिंताओं में बढ़ोतरी हुई जबकि शंघाई निकल में मुनाफा वसूली को बढ़ावा मिला। चीन में बढ़े हुए प्रतिबंधत्मक उपाय और शंघाई के वित्तीय केंद्र के साथ आज 26 मिलियन लोगों के शहर में दो-चरण का तालाबंदी शुरू करने से, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के विकास का आउटलुक कम हो सकता है। चीन की औद्योगिक फर्मों के मुनाफे में वृद्धि जनवरी-फरवरी में अर्थव्यवस्था में गति के अन्य संकेतों के अनुरूप तेज हो गयी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप और यूक्रेन में युद्धि के कारण आउटलुक पर दबाव पड़ रहा है।
पेरू समुदाय ने एमएमजी लिमिटेड की प्रमुख लास बंबास तांबे की खान के विस्तार का विरोध करने की धमकी दी है। निकल में उठापटक के साथ कारोबार हो सकता है और कीमतों को 2,490 रुपये पर सहारा और 2,650 रुपये पर बाधा रह सकता है।
एल्युमीनियम की कीमतें नरमी के रुझान के कारोबार कर सकती है और 285 रुपये के सहारा और 290 रुपये पर रुकावट रह सकता है। जिंक में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 334 रुपये पर सहारा और 342 रुपये पर अड़चन रह सकता है। लेड की कीमतें 178-183 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2022)