शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आज की बड़ी खबरें

  • भारत और अमेरिका (the United States) ने एक दूसरे की सैन्य सुविधाओं और साजोसामान के इस्तेमाल से जुड़े एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

  • भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने घोषणा की है कि आगामी हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) उनके दल के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

  • मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला (Irom Sharmila) ने 16 साल से चल रहा अपना अनशन आज तोड़ दिया। मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) के खिलाफ अनशन कर रही शर्मिला ने कहा है कि वे मणिपुर की मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया है और न ही वह किसी की जमीन हड़पना चाहता है, बल्कि उसके जवानों ने तो राष्ट्र हित और दूसरों के लिए लड़ते हुए बलिदान दिया है।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के सुरेंद्रनगर की चुनावी रैली में शहजाद पूनावाला के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आंतरिक लोकतंत्र की बात नहीं सुन सकते, वह किसी का भला नहीं कर सकते।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। चार राज्य मंत्रियों को प्रोन्नति दे कर कैबिनेट मंत्री बना दिया गया, जबकि नौ नये मंत्रियों को राज्य मंत्री बनाया गया है। जनता दल यूनाइटेड, शिव सेना और अन्नाद्रमुक से कोई भी मंत्री नहीं बना है।

  • अमृतसर में आयोजित हॉर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन (Heart of Asia Conference) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि हमें डर और खून खराबा फैलाने वाले आतंकी नेटवर्क को परास्त करना होगा।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चोरी रुकने से विरोधी परेशान हैं, इसलिए मोदी-मोदी की रट लगा रहे हैं।

  • पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर पुंछ जिले में स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्ध विराम (Ceasefire) का उल्लंघन किया। इस गोलीबारी में भारत के दो सैनिक शहीद हो गये, जबकि तीन सैनिक घायल हो गये।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को गुजरात के पालनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक (Sardar Arshad Rafiq) की ओर से कथित तौर पर की गयी अपील पर सवाल उठाये।

  • पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर सेवानिवृत्त न्यायाधीश अनिल कुमार पवार के नेतृत्व में डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के सिरसा स्थित मुख्यालय में तीन दिन से चल रहा तलाशी अभियान समाप्‍त हो गया है। अब कोर्ट कमिश्‍नर इसके बारे में पूरी जानकारी सीलबंद लिफाफे में उच्च न्यायालय में पेश करेंगे।

  • देवरिया से दिल्ली के लिए किसान यात्रा (Kisan Yatra) लेकर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी को किसानों के बीच आना ही होगा।

  • गोरखपुर के बाबा राघव दास अस्पताल (BRD Medical College) में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल का दौरा किया और कहा कि जाँच रिपोर्ट में दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

  • विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के निधन से खाली हुई पंजाब के गुरदासपुर की लोक सभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है। कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने भारतीय जनता पार्टी के स्वर्ण सलारिया को 1,93,219 मतों से हरा दिया है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बाँध (Sardar Sarovar Dam) को रविवार को औपचारिक रूप से राष्ट्र को समर्पित कर दिया। 56 साल पहले सन 1961 में सरदार सरोवर बाँध परियोजना की नींव रखी गयी थी।

  • राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) तय वक्त से पहले साल 2018 में ही लोक सभा चुनाव करा सकते हैं।

  • शनिवार शाम पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 14 कोचों के मुजफ्फरनगर के खतौली में पटरी से उतर जाने से हुए हादसे में रेलवे ने 20 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है। हालाँकि अन्य स्रोत इस दुर्घटना में मारे गये लोगों की संख्या इससे अधिक बता रहे हैं।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को घोघा और दाहेज के बीच फेरी सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस यात्रा में सात से आठ घंटे लगते थे, अब वह एक घंटे में पूरा हो जायेगा।

  • रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 36वें प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि हमारे देश की विविधताएँ पाठशाला का काम करती हैं, लोग विदेशों में घूमें, लेकिन अपने देश को भी देखें।

  • भारत ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर पेरिस समझौते (Paris Agreement) पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केरल के कोझिकोड में चल रही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के आखिरी दिन अपने भाषण में कहा कि भारत दो अक्टूबर को इस समझौते को स्वीकार करेगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"