शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आज की बड़ी खबरें

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने नोटबंदी को त्रासदी बताते हुए ट्वीट किया है कि कांग्रेस नोटबंदी से बर्बाद हुए ईमानदार लोगों के साथ खड़ी है।

  • गुजरात राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग करने वाले आठ विधायकों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।

  • डोनाल्डा ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिका का अगला राष्ट्र पति चुन लिया गया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) को 218 के मुकाबले 278 वोटों से हरा दिया है।

  • उच्चतम न्यायालय ने अपने एक निर्णय में कहा है कि यदि पति 18 साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो उसे बलात्कार माना जायेगा। न्यायालय ने कहा है कि यदि पत्नी ऐसे मामले में एक साल के भीतर शिकायत करे, तो बलात्कार का मामला दर्ज हो सकता है।

  • पंजाब के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को धोखा दिया।

  • अमरनाथ यात्रियों (Amarnath pilgrims) पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हम अपने आखिरी चरण में हैं, यह जल्द खत्म हो जायेगा।

  • कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने एक साक्षात्कार में कहा कि गुजरात चुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए चौंकाने वाले होंगे।

  • दो दिनों के भारत दौरे पर आये जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे (Shinzo Abe) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अहमदाबाद में रोड शो किया, जो सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हो कर साबरमती आश्रम पर समाप्त हुआ। उसके बाद दोनों नेता लोकप्रिय सीदी सैयद मस्जिद भी गये।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज कहा कि उन्होंने देश की व्यवस्था को काला धन (Black Money) और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के काम को अपने एजेंडा में काफी ऊँचे स्थान पर रखा है।

  • रक्षा मंत्रालय ने सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को संप्रग (UPA) सरकार के कार्यकाल में हुए 20.8 करोड़ डॉलर के एम्ब्रेयर (Embraer) विमान सौदे में रिश्वत लिए जाने के आरोपों की जाँच करने के लिए कहा है।

  • पेट्रोलियम मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि दिल्‍ली में ऑटो ईंधन से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए वहाँ बीएस -VI ईंधन को दो साल पहले यानी अप्रैल 2018 से लाया जायेगा।

  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला (Rohit Vemula) की आत्महत्या की जाँच के लिए गठित न्यायिक जाँच समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाया है कि रोहित दलित नहीं थे। समिति ने कहा है कि छात्रावास से निकाला जाना वेमुला को आत्महत्या के लिए उकसाने का कारण नहीं बना।

  • 'राइट टू प्राइवेसी' यानी निजता का अधिकार संविधान के तहत मौलिक अधिकार है या नहीं, इस मामले की सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय के नौ न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने बुधवार को कहा कि निजता की परिभाषा करना लगभग असंभव है। मामले की सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी।

  • केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर (Hansraj Ahir) ने राज्य सभा में अकाली दल के सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा के सवाल का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 35 ए और अनुच्छेद 370 को खत्म करने का कोई प्रस्ताव फिलहाल केन्द्र सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

  • कोलकाता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा है कि जब आप यह दावा कर रहे हैं कि राज्य में सद्भाव है, तो फिर आप स्वयं दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक विभेद उत्पन्न करने का प्रयास क्यों कर रहे हैं?

  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने सुझाव दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रेडियो पर प्रसारित होने वाले चर्चित कार्यक्रम 'मन की बात' में नीरव मोदी और राफेल समझौते पर बोलें।

  • केंद्रीय कैबिनेट ने रेल बजट (Rail Budget) अलग से पेश करने की नौ दशक से भी अधिक पुरानी परंपरा को समाप्त कर उसे आम बजट (General Budget) का हिस्सा बनाने का निर्णय किया है।

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालयों के न्‍यायाधीशों और सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीशों के लिए संशोधित वेतन, ग्रेच्‍युटी, भत्‍तों और पेंशन की मंजूरी दे दी है।

  • केंद्र सरकार ने भारतीय नौसेना और फ्रांसीसी रक्षा कंपनी डीसीएनएस (DCNS) के बीच हुए स्कॉर्पीन (Scorpene) पनडुब्बी करार की गुप्त जानकारी लीक होने के मामले डीसीएनएस से रिपोर्ट माँगी है।

  • केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए आधार (Aadhar) को अनिवार्य रूप से जोड़ने की समय सीमा को बढ़ा कर 31 मार्च 2018 कर दिया गया है। गौरतलब है कि आधार को जोड़ने की समय सीमा 31 दिसंबर 2017 को समाप्त हो रही थी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"